यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती में कोरोना काल व अन्य कारणों से5 सालों तक भर्ती न होने के कारण ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2018 में पुलिस की भर्ती निकाली गयी थी लेकिन उसके बाद कोरोना काल व अन्य कारणों से कोई भर्ती नही निकाली गई।
5 सालों में भर्ती न निकाले जाने से लाखों उम्मीदवारों की आयु निर्धारित आयु से अधिक हो चुकी है और वह अब अपात्र ही चुके हैं।मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड,बंगाल, में उक्त समस्या को देखते हुए तीन साल की छूट दी गई है। युवाओं का कहना है कि उनमें से बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी उम्र 2018 में कम थी और वह फार्म नही भर सके थे।
और अब वही युवा इस भर्ती के लिए ओवरएज हो चुके हैं।युवाओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनके भविष्य को देखते हुए पुलिस भर्ती आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाए जिससे योग्य व बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर मिल सके। ज्ञापन पर अनेक युवाओं के हस्ताक्षर मौजूद हैं।