महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Advertisements

महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी भाजपा सांसद की गिरफ्तारी की मांग राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।

Advertisements

गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामवीर सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जंतर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है लेकिन कुश्ती संघ के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के द्वारा किये गए योन शोषण से मजबूर होकर आज वह धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं।इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपी भाजपा सांसद की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।ज्ञापन में कहा गया है कि गिरफ्तारी न होना दर्शाता है कि सरकार के दबाव में गिरफ्तारी नहीं हो रही है। ज्ञापन में आरोपी सांसद को तत्काल गिरफ्तार कराकर महिला पहलवानों को न्याय दिलाये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में डॉ सईद सिद्दीकी, गुलशेर अली,जाबिर हुसैन, वीरसिंह, त्रमूल सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment