पैगम्बर मुहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के मुस्लिम, एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : यति नरसिंहानन्द द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने से नाराज़ मुस्लिमों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुएए एस पी व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर यति नरसिंहानन्द के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। 14 अक्टूबर तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आमरण अनशन,
गाजियाबाद जिले के डासना स्थान पर स्वामी यति नरसिंहानन्द व उनके साथियों द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी पर भड़के मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह व ए एस पी परविंदर सिंह को ज्ञापन सौंपकर इस घटना को संविधान के धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि 14 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कि गई तो मुस्लिम समाज शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ कासमी,मौलाना आसिफ नदवी,कारी मोहम्मद खालिद, मुफ्ती मोहम्मद अफ्फान, कारी नसीम अहमद, मौलाना शाहनवाज़, हाजी मुख्तार सैफी, हाजी याक़ूब कुरैशी, हाजी रईस खान,डॉ मोहम्मद हनीफ़, हाजी सादिक सिद्दीकी,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।