स्मार्ट मीटर व बढ़े बिजली दामों के खिलाफ व्यापार मंडल का विरोध प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

स्मार्ट मीटर व बढ़े बिजली दामों के खिलाफ व्यापार मंडल का विरोध प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फैयाज़ साग़री

शाहजहांपुर। प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि और स्मार्ट मीटर से बढ़ते बिलों के खिलाफ अब व्यापार संगठन खुलकर विरोध में आ गया है। शुक्रवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकंद मिश्रा और महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के आह्वान पर ज़िला व्यापार मंडल की ओर से अधीक्षण अभियंता को ऊर्जा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर बिजली दरों में की जा रही वृद्धि और स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी पूरी तरह से जनविरोधी है और इससे आम उपभोक्ता के साथ-साथ व्यापारिक वर्ग भी बुरी तरह प्रभावित होगा। जिलाध्यक्ष दुआ ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि स्मार्ट मीटर से वास्तविक खपत से लगभग 40% अधिक यूनिट दर्शाए जा रहे हैं। यह उपभोक्ताओं के साथ खुला अन्याय है और इसकी निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मांग की कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए और विद्युत दरों में वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री धर्मपाल रहना, जिला महामंत्री नाजिम खान, नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतनाम चावला, युवा जिलाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, सुरेंद्र सेठी, राजेश जायसवाल, गौरव वल्लभ गुप्ता, मोहम्मद रफी, युवा नगर अध्यक्ष शकील अहमद, मोहम्मद नबी हसन, अमोल ग्रोवर, शरद, बंटी, तनवीर, संजय सेठी, राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *