कृष्णा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मेघावी छात्र छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सोमवार को नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार जी रहे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार, विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने वक्तव्य मे खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को आगे आकर समाज में सक्रिय रूप से सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान ने भी बच्चों को और ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करने तथा वार्षिक परीक्षाओं में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस दौरान कक्षा प्री-नर्सरी में आरव ने प्रथम, अवनी गोला ने द्वितीय तथा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5(आइंस्टीन) में काव्यांश चौहान ने प्रथम, लवेश यादव ने द्वितीय तथा मोहम्मद जैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8(अर्जुन) में ज़हारा ने प्रथम, आरिशा ने द्वितीय तथा परिधि पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर वरुण राय, बीआरसी समन्वयक दमन चौहान, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।