मेघावी छात्र छात्राओं को किया गया पुरूस्कृत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ सुरेश कुमार गुप्ता रहे।
बीडीओ सुरेश कुमार गुप्ता, विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान, डायरेक्टर वरुण राय व प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में बी डी ओ ने बच्चों को अपनी मेहनत एवं लगन से जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के चेयरमैन गौरव चौहान और प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने भी बच्चों को और ज्यादा मन लगाकर पढ़ाई करने तथा समाज में अपना और अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर कक्षा नर्सरी में निखिल ने प्रथम, माहिर खान व मौ अहान ने द्वितीय तथा मुसब्बिहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5(न्यूटन) में मिस्बा ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय तथा वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 8(एपीजे कलाम) में आयत इकबाल ने प्रथम, शाकिब ने द्वितीय तथा शमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन बारहवीं कक्षा के अफ़्फान व सानिया अफरोज ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।