आर एल एम इंटर कालेज में मेघावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा 2024 के द्वारा घोषित परीक्षा फल परिणाम में सफल मेधावी परीक्षार्थियों को विद्यालय स्तर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लोकसभा 6 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद और सबके प्रेरणा स्रोत यशस्वी दिवंगत कुंवर सर्वेश कुमार जी की आत्मा की शांति और मुक्ति हेतु 2 मिनट का मौन धारण करके परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई। इसके पश्चात सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने फूल माला एवं मैडल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी सफल परीक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोग ही इस भारत का भविष्य हो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपकी बौद्धिक क्षमता एवं संस्कार परम आवश्यक हैं घोषित परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छे प्राप्तांक प्राप्त करके अपने माता-पिता गुरुजन तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय स्तर पर कुमारी अजरा ने 600 अंकों में से 540 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, मोहम्मद आरिस ने 600 अंकों में 536 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कुमारी शिक्षा 600 अंकों में से 513 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, नैतिक जोहरीवाल ने 600 में से 507 अंक प्राप्त किये प्रियांशु कुमार ने भी 600 में से 507 अंक प्राप्त किये।
इंटरमीडिएट में कुमारी अनु ने 500 में से 459 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,पर रहीं कुमारी अदिति ने 500 में से 456 अंक प्राप्त किये नरगिस ने 500 में से 455 अंकों प्राप्त किये तथा प्रियंका ने 500 में से 439 अंक प्राप्त किये हर्ष देव ने 500 में से 435 अंक प्राप्त किये खुशबू ने 500 में से 427 अंक प्राप्त किये कुमारी प्रियांशी ने 500 में से 418 अंक प्राप्त किये प्राची ने 500 में से 413 अंक प्राप्त किये खुशी ने 500में से 406अंक प्राप्त किये अनस ने500 में से406 अंक प्राप्त किये वैशाली ने 500 में से 403 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया कार्यक्रम में निर्वेश कुमारी पुष्पा कुमारी रघुवीर सिंह और जयपाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।