अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पी एम को भिजवा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तान पुर दोस्त के चौराहे पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से घूमता रहता था। बताया गया है कि लोग उसे खाने पीने के लिए कुछ सामान दे दिया करते थे।बीती रात इसी अज्ञात अधेड़ व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इस दुर्घटना में अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हल्का दरोगा विपिन कुमार ने बताया है कि शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।