मिल महाप्रबंधक ने किया गन्ना केंद्र का औचक निरीक्षण
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को क्षेत्र के रानी नांगल त्रिवेणी चीनी मिल के महाप्रबंधक टी एस यादव ने मुंशीगंज गन्ना केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर नियुक्त तौल इंचार्ज को किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरतने की हिदायत दी । उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना केंद्र किसानो की सहूलियत के लिए स्थापित किए गए हैं सभी किसान चीनी मिल को साफ सुथरा तथा ताजा गन्ना की ही आपूर्ति करें और 0238 किस्म के गन्ने को छोड़कर कोई अन्य उन्नतिशील अर्ली वैरायटी की बसंत कालीन बुवाई अधिक क्षेत्रफल में करें क्योंकि इस वर्ष चीनी मिल की क्षमता का विस्तारीकरण किया गया है।
और अपने बेसिक कोटे को ध्यान में रखते हुए अपनी ही पर्चियों पर गन्ने की आपूर्ति करें। किसान नेता प्रीतम सिंह ने समय से गन्ना भुगतान करने के लिए चीनी मिल प्रबंधन की सराहना की और किसानों की तरफ से मांग की कि किसानों को नई प्रजातियों 0118 ,98014,15023 एवं 14201 , आदि किस्म के गन्ने का बीज किसानों को चीनी मिल रेट पर उपलब्ध कराये ताकि किसान अधिक क्षेत्रफल में बसंत कालीन बुवाई कर सके। इस दौरान केंद्र पर चंद्रभान सिंह, प्रदीप कुमार, गुड्डी, मनोज कुमार, अमित कुमार, राजकुमार, तथा शिवदासपुर जोनल प्रभारी राजविंदर सिंह संधू चौकीदार एहसान आदि मौजूद रहे।