शरारती तत्वों ने गौ वंश को काटकर फेंका,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र में शरारती तत्वों ने गाय के बछड़े को काटकर मंदिर की भूमि पर फेंक दिया।
सुबह जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में घिनौने दृश्य को देख कर लोगो मे रोष फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर में माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने बछड़े को काटकर मंदिर की भूमि के पास फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल पर पँहुचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि घिनौना कृत्य हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने के लिए किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुँच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगो पर गोहत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मृत गौ वंश को जे सी बी की मदद से गड्ढा खोदकर दबवा दिया तथा इस मामले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पंकज सिंह,देवेंद्र सिंह,मंदीप कुमार,शुभम राजपूत,ऋषभ यादव,विककी पाल,बंटी सैनी व एड साजन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।