मां बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 20 वर्षीय विवाहिता व उसके 2 वर्ष के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज की गई है।
मंगलवार को थाना भोजपुर के मोहल्ला गुलाब बाड़ी निवासी रोशन जंहा पत्नी अब्दुल रहमान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री इकरा पत्नी मोहम्मद शान उर्फ सनम पुत्र कदीर निवासी मोहल्ला बाबू का चौराहा ठाकुरद्वारा अपने 2 वर्ष के पुत्र अरसान के साथ गायब है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गुमशुदा मां व उसके बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।