यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 19 वर्षीय छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई कोतवाली पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है।
नगर के वार्ड नं 22 निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री सोमवार को सुबह साढ़े नो बजे नगर के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने की बात कहकर घर से गई थी। छात्रा के वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर उसको तलाश करने के बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।