विधायक चेतराम ने अपनी सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल

Advertisements

विधायक चेतराम ने अपनी सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर खड़े किए सवाल

32 करोड की लागत से बनी सड़क,विधायक ने पेन से उखाड़ कर दिखाई

फै़याज़ सागरी

शाहजहांपुर भाजपा विधायक चेतराम ने अपनी सरकार में बन रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक जेई और ठेकेदार पर जमकर भड़के। इस दौरान उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर खिलवाड़ करने पर जेई और ठेकेदार को जेल तक भेजने की धमकी दे डाली। फिलहाल भाजपा विधायक की धमकी के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisements

 

 

 

 

 

दरअसल पुवायां थाना क्षेत्र में तहसील पुवाया को लखीमपुर जिले से जोड़ने वाली लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी की यह सड़क 32 करोड रुपए के बजट से बनाई जानी है। आज भाजपा विधायक चेतराम स्थानीय लोगों की शिकायत पर अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए। सड़क निर्माण में गुणवत्ता में खामियां देखकर भाजपा विधायक भड़क उठे। सड़क में मौरंग की जगह मिट्टी डाले बजाने और तमाम खमियाँ मिलने पर उन्होंने ठेकेदार और जेई को जमकर फटकार लगाई। भाजपा विधायक ने कहा कि योगी सरकार सड़क के निर्माण में गुणवत्ता के मामले में जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करेगी।

 

 

 

 

सड़क की गुणवत्ता से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जेई को जेल भेजने की धमकी तक दे डाली। ग्रामीणों का भी आरोप है कि जेई और ठेकेदार मिलकर सड़क की गुणवत्ता से खिलवाड़ कर रहे हैं। आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का गृह जनपद भी शाहजहांपुर है। फिलहाल भाजपा विधायक ने मामले की शिकायत शासन में करने की बात कही है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *