यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को आमिल कामिल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह ठाकुरद्वारा के सालाना उर्स का उदघाटन सपा विधायक नवाब जान खां के पुत्र अबदाल नवाब उर्फ़ मूसा खान द्वारा किया गया। इस दौरान उनके साथ नासिर जान खान , आबिद चौधरी ठेकेदार, अतीक खान एडवोकेट , मकसूद खान, (प्रॉपर्टी डीलर ), सलीम सिद्दीकी ठेकेदार , अकील नेता जी,नईम दूल्हा खान उर्फ़ छोटे भैया, यामीन ठेकेदार, नवीन एडवोकेट (विधानसभा अध्यक्ष ठाकुरद्वारा), साहिल खान, (सभासद )आसिफ खान ठेकेदार, शकील ठेकेदार, राजू खान, निसार अल्वी ,उर्स कमेटी के सदर सरताज चंगेज़ी , आलम खान, मोहम्मद अहमद खजाँची, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी इरफ़ान अंसारी, और सभी सम्मानित ओहदे दारान मौजूद रहे।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/two-arrested-for-disturbing-peace/