यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपराध कम न हों तो अपराध को छिपा लो, बात खत्म, जी हां इसी नीति पर कोतवाली पुलिस भी चल रही है।
ताज़ा मामला शुक्रवार को देखने को मिला जब नगर के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जा रही एक छात्रा का मोबाइल दिन दहाड़े और सरे आम छीन लिया गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया रोती हुई छात्रा ने अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी। छात्रा के परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली पँहुचे जंहा कोतवाली पुलिस ने अपने ढंग से उनकी तहरीर लिखवाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उधर छात्रा कोतवाली में खड़ी रोती रही। इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई है। इस तरह कोतवाली पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने के बजाए मामले दर्ज करने पर नियंत्रण करती नज़र आ रही है।