Advertisements
मोइन मंसूरी ने क्षेत्र का नाम किया रौशन,सिविल सर्विसेज में 296 वीं रेंक पाकर हासिल की सफलता
यामीन विकट
Thakurdwara News : तहसील क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी मोइन मंसूरी पुत्र वली हसन मंसूरी ने सिविल सर्विसेज में पहले ही प्रयास में 296 वीं रेंक पाकर न केवल रोडवेज में चालक के तौर पर काम कर रहे अपने पिता का नाम रौशन किया है बल्कि अपने पूरे क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। मोइन मंसूरी ने धर्मवीर सिंह डिग्री कॉलेज से बी ए और श्री रामगोपाल सिंह डिग्री कॉलेज सुल्तान पुर से बी एस सी की पढ़ाई की है। मोइन मंसूरी की माँ तस्लीम जंहा घरेलू महिला हैं। मोइन मंसूरी के अलावा उनके तीन भाई और हैं जिनमे से एक बैंक में हैं जबकि दो अभी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर सपा विधायक नवाबजान खां सहित क्षेत्र भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
Advertisements