यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : छेड़छाड़ की पीड़िता ने आरोपी पक्ष द्वारा फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज कराए जाने के प्रयास की शिकायत एस एस पी से करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
बीती 3 अक्टूबर को नगर के बड़ा बाजार निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपने चचेरे देवर अमन पुत्र अनिल अग्रवाल पर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया था। महिला का आरोप है कि घटना के समय उसका पति बाज़ार गया हुआ था और वह दुकान पर अकेली थी इसी बीच आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें की।
विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। कई दिन पहले इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।शनिवार को इस मामले में पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी पक्ष की शिकायत करते हुए कहा कि उसपर फैसले का दबाव बनाते हुए आरोपी पक्ष ने 9 अक्टूबर को एक झूठी घटना दर्शाते हुए न्यायालय से मुकदमे का आदेश करा लिया है जबकि वह उक्त तारीख को जनपद में ही उच्चाधिकारियों से शिकायत करने गयी हुई थी। पीड़िता ने एस एस पी से मांग की है कि उसे झूठे मुकदमे से बचाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे न्याय दिलाया जाए।