संत निरंकारी सत्संग भवन पर मासिक साधसंगत का हुआ आयोजन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को प्रचारक राकेश कुमार जी ने सतगुरु के आशीष वचनों को संगत के सामने रखते हुए कहा कि पूर्ण सतगुरु की शरण में जो भी आ जाता है,उसका कल्याण हो जाता है। सतगुरु पापी से पापी इंसान को भी भवसागर से पार लगाते हैं और किसी को भी नहीं तो ठुकराते हैं। सद्गुरु सबको गले से लगाते हैं। प्रचारक ने सतगुरु के वचनों को आगे बताते हुए कहा कि सद्गुरु अपने भक्तों के जीवन में सहनशीलता और सम दृष्टि के गुणों को भरता है और जगत का कल्याण करता है। मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी ने साधसंगत के समक्ष अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें सेवा,सिमरन,सत्संग को समर्पित भाव से करते रहना चाहिए। इस दौरान डॉ रामकुमार ने आयी हुई साधसंगत का धन्यवाद किया। मंच संचालन ओम प्रकाश ने किया । सत्संग में रितु गुप्ता,मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता, राकेश कश्यप, सुनीता कश्यप, संगीता, डॉक्टर राम कुमार ,रितेश कुमार ,राजेश, डॉक्टर दीपक कुमार, राजबाला, प्रीति, पूनम आदि सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया।