नगर में मच्छरो का प्रकोप जारी

Advertisements

 

 

 यामीन विकट

Advertisements

ठाकुरद्वारा :  नगर व क्षेत्र में डेंगू के प्रकोप से लोगों की जान जा रही है, लेकिन फॉगिंग और मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। नगर के कुछ वार्डों में समस्या ज्यादा गंभीर है । डेंगू के मच्छर एकत्र हुए पानी में पाए जाते हैं, लेकिन अगर फॉगिंग होती रहेगी तो मच्छर पनप नहीं पाएंगे।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/newly-elected-district-president-of-bjp-participated-in-ganpati-immersion/

 

 

नगर वासियों ने नगर पालिका से फॉगिंग की मांग की है । कहा कि बीमारी पनपने से पहले ही साफ-सफाई रखनी चाहिए। यदि दवाओं का छिड़काव करा दिया जाए तो कोई दिक्कत नहीं होगी। सभी वार्डों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है.

 

 

व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। यहां पर कई वाडो में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खुदी पड़ी हैं तो दूसरी तरफ खाली प्लॉटों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहाँ मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों में बीमारियों का फैलना लगातार जारी है।

Advertisements

Leave a Comment