घर में घुसकर मारपीट कर माँ बेटे को किया घायल, तीन पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतुपुरा निवासी सोमन्त सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 8 मार्च को वह अपने घर में बैठा हुआ था। तभी गांव के ही जितेंद्र व चेतन उर्फ जॉनी पुत्रगण महेश व मलखान सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह उसके घर में आ घुसे और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान महेश ने उसे पकड़ लिया और जोनी ने उसके सर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया।
उसकी चीख पुकार पर उसकी मां मुन्नी देवी उसे बचाने आयी तो हमलावरों ने उसकी मां को भी मारपीट कर घायल कर दिया। चीख़ पुकार पर गांव वाले मौके पर जमा हो गए जिसपर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।