मोहम्मदपुर में सास की साजिश का खुलासा, जिम जाने वाली बहू बनी निशाना
मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। यहां बहू पूजा की जिम जाने और मॉडर्न अंदाज में गहने पहनने की आदत उसकी सास रेखा को नागवार गुजरी और इसी नाराज़गी ने एक खतरनाक साजिश को जन्म दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सास ने अपने परिचित बदमाशों को बहू की ज्वेलरी छीनने के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पूजा से कुंडल, चैन और अंगूठियां छीनी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुरकाजी थाना पुलिस और मिशन शक्ति महिला टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों — वंश, अंकुर उर्फ काशी और वीर सिंह — को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई ज्वेलरी बरामद कर ली। जबकि एक आरोपी रजत उर्फ रघु अभी भी फरार बताया जा रहा है।
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद सास रेखा थी। उसने ही बहू के जिम शेड्यूल और आभूषणों की जानकारी बदमाशों को दी थी। घरेलू कलह और बहू के पहनावे से खिन्न होकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि मामला सिर्फ लूट का नहीं बल्कि घरेलू विवाद और साजिश से जुड़ा हुआ है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू तनाव किस हद तक अपराध का रूप ले सकता है। जहां एक ओर लोग इसे चौंकाने वाला मामला बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में रिश्तों की कड़वाहट और अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति पर भी बहस छिड़ गई है।