यामीन विकट
चार साल के बच्चे की माँ ने प्रेमजाल में फंस कर तोड़ा घर, अब प्रेमी के घरवालों के खिलाफ दी तहरीर,
ठाकुरद्वारा । पहले से ही विवाहित महिला को प्रेमजाल में फंसा कर और उसके साथ शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने तथा मारपीट करने की शिकायत पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से की गई है।
थाना डिलारी क्षेत्र की एक विवाहित महिला ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी शादी शुदा ज़िंदगी बड़े आराम से चल रही थी लेकिन इसी बीच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि उक्त युवक ने उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसके पहले से मौजूद चार साल के बच्चे को भी छुड़वा दिया और उसका शारिरिक शोषण करने लगा। आरोप ये भी है कि इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई लेकिन युवक ने उसका गर्भपात करा दिया।महिला का कहना है कि वह फिर से गर्भवती है और अब उक्त युवक के घर मे रह रही है लेकिन अब उसके घरवालों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया है वह लोग उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की गुहार लगायी है