चार बच्चों की माँ से मारपीट कर दिया तीन तलाक, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चार बच्चों की माँ के साथ अभद्रता, व मारपीट कर तीन तलाक दिए जाने की शिकायत पर पति सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड के ग्राम महुआ खेड़ा गंज निवासी अमीना पुत्री शकूर अहमद की शादी लगभग 20 वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भायपुर निवासी शमशाद हुसैन पुत्र अमीर हुसैन के साथ हुई थी। वर्तमान में विवाहिता अमीना चार बच्चों की माँ है उसका आरोप है कि 4 जुलाई2024 को उसके ससुराल पक्ष का नावेद पुत्र मोहम्मद नबी उसके घर में घुस आया और उसके पति की गैर मौजूदगी में उसके साथ अभद्रता व बदतमीजी की। इस बात की शिकायत उसने अपने जेठ मोहम्मद अली से की जिसपर सभी ने एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और खामोश रहने की धमकी दी।
8 जुलाई को वह इस घटना की शिकायत करने के लिए कोतवाली पँहुची जंहा उक्त लोग उसके पति को भी लेकर कोतवाली पँहुचे और उसे धोखे में रखकर उसे उसके पति से तीन तलाक दिलवा दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।