मन्दिर से माता का मुकुट व श्री कृष्ण की बांसुरी चोरी, तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाज़ार गंज स्थित माता मंदिर/ शिव मंदिर से माता का मुकुट व बांसुरी चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
नगर के बाजार गंज में राजीव मार्केट के पीछे स्थित माता मंदिर/ शिव मंदिर के पुजारी भगवान दास पुत्र शम्भू नाथ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बुधवार को वह दिन में दस बजे रोज़ की भांति अपने घर चला गया था तथा शाम को वह स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मन्दिर नही आ सका था।
गुरुवार को जब वह मन्दिर में आया तो दुर्गा माता का चांदी का मुकुट तथा श्री कृष्ण की चांदी की बांसुरी गायब थी। इस मामले में पुजारी ने मन्दिर में चोरी की बात कहते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। उधर इस मामले का एक सी सी टी वी फुटेज भी सामने आया है जिसमे एक युवक मुँह छिपाकर कैमरे की नजरों से बचने का प्रयास करते हुए जाता दिखाई दे रहा है।