महानगर में बरसात से पहले छोटे बड़े नालों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए :नगर आयुक्त
फै़याज़ सागरी
नालों से निकलने वाली सिल्ट/मलवा आदि को भी तत्काल साफ कराया जाए
शाहजहांपुर नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र द्वारा आज महानगर क्षेत्र के सराय काइयां, बीबीजई हददफ़, हुंडालखेल आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर नाले-नालियों की सफाई कार्य की स्थिति को देखा गया। निरीक्षण के समय सफाई एवं खादय निरीक्षकों की देखरेख में स्वच्छता कर्मियों द्वारा नाले-नालियों की सफाई का कार्य होता हुआ पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा सम्बंधित को निर्देशित किया गया l।
बरसात से पूर्व ही महानगर क्षेत्र में स्थित समस्त बड़े व छोटे नालों की सफाई का कार्य करा लें, जिससे बरसात के समय कहीं पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही सफाई एवं खादय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नालों की विशेष सफाई कराये जाने के साथ-साथ नालों से निकलने वाली सिल्ट/मलवा आदि को भी तत्काल साफ कराये, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। निरीक्षण के समय सफाई एवं खादय निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह सागर, सफाई एवं खादय निरीक्षक सतेंद्र कटियार, सुनील कुमार शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।