नगर नगर निगम के कर्मचारियों ने हटवाया अतिक्रमण
फै़याज़ साग़री
शाहजहाँपुर : नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में नगर क्षेत्र में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं सफाई अपनाओं व बीमारी भगाओ अभियान के अन्तर्गत महानगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के एमनजई जलालनगर, आवास विकास कॉलोनी, ताजूखेल, दलेलगंज एवं युनुसखेल में विशेष सफाई का कार्य, एंटीलार्वा छिड़काव का कार्य वृहद स्तर कराया गया। लोगो से अपने आसपास विशेष सफाई रखने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त महानगर को अतिक्रमण मुक्त रखने तथा यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे होडिंग्स, बैनर एवं लोगों द्वारा सड़क पर कर रखे अवैध अतिक्रमण को नगर निगम के प्रवर्तन दल टीम द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत हटवाया।