नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक, सभी प्रस्ताव हुए पास,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक पालिकाअध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे सभी प्रस्तावो पर मंजूरी की मोहर लगा दी गई।
बुधवार को नगरपालिका सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने सभी प्रस्तावों को सभासदों के समक्ष रखते हुए बताया कि पालिका क्षेत्र में सम्मिलित करने हेतु नगलिया नारायण में मोहम्मदगंज की सीमा विस्तार की जाने की स्वीकृति विचार, निकाय क्षेत्रान्तर्गत की स्वामित्व वाली भूमियों का चिन्हांकन कर बेरिकेटिंग किए जाने, वार्ड न0 5 में रिक्त भूमि भूखण्ड को आंवटन किये जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया।
वही तिकोनिया पार्क के निकट स्थित शौचालय को ध्वस्त कर शौचालय का नवनिर्माण कर अवशेष भूमि पर दुकानों का निर्माण कराने ,अवैध प्लाटिंग कर्ताओ के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने ,नगरीय सड़क सुधार योजना के अंतर्गत सड़को व नालियों के नवनिर्माण कराये जाने,अन्त्येष्टि स्थलों का सौन्दर्यकरण किये जाने की स्वीकृति, जलनिकासी योजना के अंतर्गत नालो का निर्माण तथा पालिका के स्वामित्व के तालाबों का सौन्दर्यकरण किये जाने , व तहसील गेट के सामने प्रेरणा केंटीन के पास रिक्त भूमि पर मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए ठेका दिए जाने की स्वीकृति पर विचार किया गया। निर्माण कार्यों के पंजीकरण व नवीनीकरण शुल्क में व्रद्धि किए जाने का प्रस्ताव व अन्य सभी प्रस्तावों पर पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक में मौजूद सभासदों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
बैठक में नगरपालिका सभासद पति अंकित शर्मा, मोहम्मद हनीफ, नाजरीन, मुजीबुर्रहमान, मोहम्मद वसीम चंद्रकला शकीला, रूकमेश , मुस्तकीम अहमद, कपिल कुमार, खातून बेगम,इस्लाम क़ुरैशी, आसिफ सैफी,, मोहम्मद इरफान एडवोकेट जाहिद हुसैन,नईम अहमद, हाफिज मोहम्मद वसीम, एडवोकेट नदीम सिद्दीकी, राकेश दानव, आदि मौजूद रहे।