कुएं पर अवैध निर्माण, शिकायत पर पालिका ने कराया ध्वस्त,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में कुएं पर अवैध कब्जे से गुस्साए लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कुएं पर दबंग द्वारा अवैध कब्जा कर रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। शिकायत पर नगर पालिका टीम ने मौके पर पहुँच कर निर्माण ध्वस्त करा दिया गया है
नगर के वार्ड 1 हीरो एजेंसी के पीछे सार्वजनिक कुआ पाटकर उसपर करन सिंह द्वारा दरवाजा खोले जाने की शिकायत एसडीएम अजय कुमार मिश्रा कोतवाली प्रभारी, किरनपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य से की गई थी। बताया गया है कि वार्ड में एक पुराना कुआं बना हुआ है। नगरवासियों का आरोप है कि कुछ दबंग लोग कुएं को बंद कर तथा उसपर कब्जा कर दरवाजा लगाने का प्रयास कर रहे हैं। कुएं को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की गई थी जिसपर नगर पालिका टीम ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य ध्वस्त कर दिया।