जलभराव की समस्या से निपटने में पालिका नाकाम, नगर के हर गली मोहल्ले में भरा बरसाती पानी

Advertisements

जलभराव की समस्या से निपटने में पालिका नाकाम, नगर के हर गली मोहल्ले में भरा बरसाती पानी

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : भीषण गर्मी में जंहा बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगो को सुकून मिला है वंही इस बारिश ने हर बार की तरह फिर से नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नालो की सफाई का काम यूं तो अभी भी जारी है लेकिन नगर की जल भराव की समस्या भी जस की तस बनी हुई है। हर वर्ष बरसात से पहले होने वाली नालो की सफाई पर भारी भरकम रकम खर्च करने के बाद भी नगर पालिका परिषद जल भराव की समस्या से निजात दिलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। दर असल नालो की सफाई का काम जिस प्रकार से होना चाहिये वह होता ही नही है और बस लीपापोती कर नगर पालिका अपना फर्ज पूरा कर लेती है क्योंकि नगर में अनेक ऐसे दुकानदार हैं जो नालो पर स्लेव डालकर उनपर अतिक्रमण किये हुए बैठे हैं और जब मामला नालो की सफाई का आता है तो फिर इन दुकानदारों द्वारा सिफारिश कर नालो के स्लेव को हटाने से रोक दिया जाता है और नाले बिना सफाई के ही रह जाते हैं।नालो की सफाई के दौरान भाई भतीजा वाद भी खूब देखा जा सकता है क्योंकि किसी का स्लेव हटाया जाता है तो किसी को छूट दे दी जाती है और नतीजा वही कि नालो से बाहर निकल कर पानी नगर के लगभग हर गली मोहल्ले में भर जाता है और लोगों को गन्दे पानी में उतर कर आना जाना पड़ता है। नगर में काफी दिन से जो भी विकास कार्य किये जा रहे हैं उनमें वर्तमान उपजिलाधिकारी/ जुआइन्ट मजिस्ट्रेट की सबसे बड़ी भूमिका रही है और इसीलिए अब लोग इस जल भराव की समस्या को लेकर भी उपजिलाधिकारी की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि शायद वही इस मामले में कोई कदम उठाएं और नगर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे।

Advertisements

Leave a Comment