अवैध रूप से संचालित कार वाशिंग केंद्रो व स्वीमिंग पूल संचालको को नगर पालिका ने भेजे नोटिस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अवैध रूप से बने स्वीमिंग पूल व कार वाशिंग सेंटरों पर नगर पालिका परिषद ने नोटिस चस्पा कर उनसे पूछा है कि किसकी अनुमति से ये सब चलाये जा रहे हैं।
गुरुवार को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने नगर में अवैध रूप से संचालित कार वाशिंग सेंटरों और स्वीमिंग पूल चलाने वाले लगभग दर्जन भर संचालको को नोटिस जारी कर दिए हैं। इन नोटिसो के द्वारा अवैध रूप से चलने वाले सभी कार वाशिंग सेंटरों तथा स्वीमिंग पूल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वह शीघ्र ही सक्षम अधिकारी द्वारा दी गई परमिशन लेकर पालिका परिषद कार्यालय से संपर्क करें।
साथ ही ये भी चेतावनी दी गई है कि यदि परमिशन नही है और उसके बाद भी अवैध कार वाशिंग सेंटर या अवैध रूप से स्वीमिंग पूल चलते पाए जाते हैं तो उनपर 5 हज़ार रुपये का जुर्माना और वँहा मौजूद सामान जब्त कर लिया जाएगा। बताते चलें कि नगर पालिका द्वारा इस सख्ती की वजह गिरता जल स्तर है जिसके कारण भीषण गर्मी में ये समस्या बढ़ती जा रही है। नगर पालिका के इस कड़े रुख के बाद सभी कार वाशिंग तथा स्वीमिंग पूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।।