नबी की शान में गुस्ताखी पर भड़के मुस्लिम, एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम गिरि महाराज द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गुस्से का इज़हार करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनी अरोड़ा को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि देश का माहौल ख़राब करने व शांति सुरक्षा भंग करने की साजिश करने पर उक्त आरोपी पर एन एस ए लगाकर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
15 अगस्त 2024 जिस दिन सारा देश स्वतंत्र दिवस की खुशी में डूबा हुआ था उसी दिन देश का माहौल खराब करने की मंशा से महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान राम गिरी महाराज नामक व्यक्ति ने कार्यक्रम में पैगंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वह आपकी पत्नी हजरत बीबी आयशा सिद्दीकी रजि ,अल्लाह ताला अन्हा को अपमानित कर अभद्र टिप्पणी कि हैं जिससे मुस्लिम समुदाय और पूरी दुनिया के मुसलमान के दिलों को ठेस पहुंची है और उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर पूरे भारत के मुसलमानो में गुस्से का माहौल है जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं उक्त व्यक्ति ने धार्मिक माहौल खराब किया है जिससे धार्मिक दंगा फसाद होने की संभावना है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया है जो पूरी तरह से असहनीय हैं। हमारे प्यारे नबी हजरत मोहम्मद साहब का अपमान सहन नहीं किया जायगा। पिछले कुछ वर्षों में भारत में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ गई है जिसमें इस्लाम धर्म व धर्म गुरु और पैगंबर इस्लाम पर लगातार अपमान किया जा रहा है परंतु अपराधी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ज्ञापन में मांग की गई है कि धार्मिक भावनाओं को चोट पंहुचाने वाले आरोपी को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
इस मौके पर, हज़रत मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना असद रहीमी, मुफ्ती फखरुद्दीन, मौलाना, अब्दुल रेहमान नदवी, मौलाना अब्दुल खालिक जनरल सेक्रेटरी जमियत उलेमा हिंद,मौलाना यामीन, मौलाना असीम,के अलावा, समाज सेवी, हाजी मुख्तार सैफी, हाजी याकूब कुरेशी , नगर अध्यक्ष कांग्रेस सादिक सिद्दीकी , ऐडवोकेट, शाहनवाज, सफदर रजा नक़वी, मुशाहिद अली, मोहम्मद तकी सिद्दीकी ,सहित अनेक लोग मोजूद रहे।