गन्ने के खेत में हो रहा था नैन मटक्का, फिर हुई जमकर पिटाई नजीबाबाद

Advertisements

 

अज़हर मलिक

UP : उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में एक सनसनी कैसे वारदात सामने आई है जहां कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है एक तरफ कुछ लोग कानून का बलात्कार कर रहे थे तो दूसरी ओर प्रेमी जोड़ा अपने परिवार की इज्जत की नीलामी लग रहा था दरअसल मामला बिजनौर के नजीबाबाद गांव फज़ल पुर का है।

Advertisements

 

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/44-complaints-received-during-total-solution-day-six-complaints-resolved-on-the-spot/

 

जा गाने की खेत में प्रेमी युगल के साथ गांव के कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की, प्रेमी जोड़ा चोरी छुपे गानों के खेत में आशिकी करने पहुंचा था जिसकी खबर गांव की कुछ युवकों को लगी और मौके पर युवकों ने पहुंचकर जोड़ों को जमकर पीटा और इतना ही नहीं लड़का और लड़की से उठक बैठक तक लगवा दी, जिसकी वीडियो आप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें साफ तौर से देखा जा रहा है कि कैसे प्रेमी जोड़े को पिता जा रहा है साथ ही गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है।

बरहाल वायरल वीडियो ने पुलिस की व्यवस्था पर उंगलियां उठ दी है कि जनपद बिजनौर में लॉयन ऑर्डर कैसा चल रहा है,

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment