राम सरन मेमोरियल इंटर कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में उर्जा संरक्षण के प्रति छात्र छात्राओं एवं जन मानस को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस को बहुत ही भव्यतम ढंग से मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उर्जा संरक्षण पर आधारित प्रेरणा दायक कार्यक्रमों की सफल सराहनीय प्रस्तुति से उपस्थित सभी जनमानस को जागरूक किया राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस हम सभी को ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहित करने का संदेश देता है
यह संदेश ने केवल व्यक्तियों बल्कि उद्योगों तथा संस्थाओं को भी ऊर्जा कुशल प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करता है हम सभी को हमारे दैनिक जीवन में उपयोग करने वाले सभी ऊर्जा संसाधनों को आवश्यकतानुसार ही उपयोग करना चाहिए यदि हमें लगता है कि अब इन ऊर्जा संसाधनों का चालू रहना आवश्यक नहीं है तो इन्हें हमें बंद कर देना चाहिए इससे होने वाली ऊर्जा बचत विकसित भारत के लिए एक संजीवनी होगी इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का महत्व समझाते हुए ऊर्जा संरक्षण का संकल्प एवं शपथ दिलाई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कुमारी पुष्पा के निर्देशन में हुआ संचालन धर्मवीर सिंह ने किया।इस दौरान जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, मोहम्मद अली, अनिल कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार प्रमोद कुमार अमन सक्सैना, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, सलोनी चौहान, मधु कुमारी, शशि वाला, पूनम शर्मा, दामिनी संजना कुमारी, मनीषा कुमारी, का विशेष सहयोग रहा।