देवरिया में प्रेम यादव के घर पँहुचे अपना हक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय यादव

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : रविवार को अपना हक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक विजय यादव देवरिया में प्रेम यादव के घर पहुंचे। उनके साथ प्रमुख प्रवक्ता आर एस यादव प्रवक्ता शावेज़ चौधरी आदि अन्य पदाधिकारी व संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार के लोगों से मुलाकात की और

Advertisements

परिवार के साथ मिलकर दुख साझा किया।इस दौरान परिवार के लोगों ने उन्हें आपबीती बताई जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार को पूरा साथ देने का वादा किया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि घटना दोनों परिवारों के लिए दुखद है जो लोग जातिवादी रोटियां सेक रहे हैं उनकी में कड़ी निंदा करता हूं शुरुआती दौर के अंदर अगर प्रेम यादव की हत्या नहीं हुई होती शायद यह सब कुछ देखने को नहीं मिलता लेकिन शासन प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करने का मन बना रखा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर ऐसा होता है तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से पूरे घटनाक्रम के अंदर भाजपा विधायक सलभमणि त्रिपाठी पूरे घटनाक्रम को जाति के आधार पर तूल दे रहे हैं वह सही नहीं है। परिवार की बात सुनने के बाद यह बात सामने आई कि प्रेम यादव प्रधान जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं क्षेत्र के अंदर 36 बिरादरी के अंदर उनकी अच्छी छवि थी उनकी हत्या की बात सुनते ही क्षेत्र के ब्राह्मण, पाल, राजभर, सभी जाति बिरादरी के लोग हत्या के बाद सुनते ही ब्राह्मण परिवार पर हमला बोल दिया इस बात से साफ दिखाई देता है प्रेम यादव एक समाज से भी 36 बिरादरी के दिलों पर राज करने वाला व्यक्ति था। अब इस घटनाक्रम को लेकर सरकार प्रशासन जाति रवैया से घर तोड़ने की बात कर रहा है

यह कहां तक उचित है अगर घर तोड़ना ही था तो अब तक पहले क्यों नहीं भाजपा क्षेत्रीय विधायक को प्रेम यादव की छवि को लेकर के राजनीतिक परेशानी थी दुबे परिवार को मोहरा बनाकर प्रेम यादव की हत्या कराई गई क्षेत्रीय विधायक दुबे परिवार को पूरा संरक्षण देने का काम कर रहा है प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है और पूरे घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। निश्चित रूप से हत्या करने वाला और कराने वाला दोनों सामने आ जाएंगे और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *