बाइक पर जा रहे युवक के साथ मारपीट, तीन के खिलाफ एनसीआर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : काशीपुर से घर वापस आ रहे युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एन सीआर दर्ज की है।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी परवेज़ पुत्र आफताब ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह अपनी नानी के घर से वापस अपने घर आ रहा था। तभी काशीपुर चुंगी पर मौजूद नाजिम पुत्र साबिर, रिहान, पुत्र नाजिम, रिहाना पत्नी नाज़िम उसके साथ गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर तीनों ने उस पर हमला बोल दिया और उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नाजिम , रिहान , रिहाना सहित तीन लोगों के खिलाफ एन सीआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।