मोबाइल चार्ज करने से मना करने पर हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज की एनसीआर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मोबाइल चार्ज करने से मना करने के बाद परिवार के बीच मारपीट हो गई।मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एन सी आर दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फौलाद पुर निवासी सुरेश पुत्र रघुवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका भाई राकेश चंडीगढ़ में काम करता है और एक साल पहले उसका बिजली का कनेक्शन कट गया था। वर्तमान में वह चंडीगढ़ से आया हुआ है और तब से मेरे घर पर ही मोबाइल चार्ज करता है तथा उसका पूरा परिवार भी अपने मोबाइल चार्ज करते हैं। पीड़ित का कहना है कि उसने उक्त लोगो से मोबाइल चार्ज करने से मना कर दिया तो तिलकराज, रितिक, व सुमन देवी ने गाली गलौज शुरू कर दी उसने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मेरी पिटाई कर मुझे घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पँहुचे पीड़ित के भाई राकेश व उसके पुत्र रवींद्र ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी गाली गलौज की गई।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त लोगो के खिलाफ एन सी आर दर्ज की है।