मारपीट की शिकायत पर सभासद व उसके पुत्रों पर एन सी आर दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अपनी ज़मीन में बल्ली गाड़कर बालीबाल खेलने का विरोध करने पर सभासद व उसके पुत्रो ने विधवा के साथ गाली गलौज करते हुए की मारपीट,पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों पर एन सी आर दर्ज की गई है।
https://www.thegreatnews.in/u-s-nagar/jaspur-biggest-fir-registered-for-gst-tax-evasion/
नगर के मोहल्ला जाटवान निवासी रामसखी देवी पत्नी स्व वीर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि मेरे घर के पास मेरी खाली पड़ी भूमि में बल्लिया गाड़कर मोहल्ले के ही रहने वाले सभासद राकेश पुत्र कृपाल व उसके पुत्र अनुराग,छोटू, व आदित्य, बालीबाल खेल रहे थे।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने इन लोगो से उसकी जमीन में खेलने का विरोध किया तो उक्त सभी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने वँहा लगा उसका बोर्ड भी हटा दिया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एन सी आर दर्ज की है।