मारपीट की दो अलग अलग घटनाओं में एन सी आर दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मारपीट की दो अलग अलग घटनाओं की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनो मामलों में एन सी आर दर्ज की है।
उत्तराखंड के कोतवाली जसपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी रमन जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह किसी कार्यक्रम से आ रहा था तभी नगर के नीरज चौहान पुत्र अज्ञात व उसकी पत्नी पूजा चौहान तथा दो अज्ञात लोगों ने उसे रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एन सी आर दर्ज की है। उधर नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी मोहम्मद दीन पुत्र इलियास ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है और उसने कुछ दिन पहले नगर के ही एक व्यक्ति के यंहा काम किया था।
आरोप है कि शुक्रवार को वह अपनी मजदूरी के पैसे मांगने गया था तभी छंगा पुत्र अज्ञात, एज़ान व वसीम पुत्रगण सलीम ने उसे मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ एन सी आर दर्ज कर ली है।