संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर हुई बैठक, दिए गए ज़रूरी दिशा निर्देश
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा: बुधवार को चिकित्साअधिक्षक डॉ राजपाल सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक तहसील सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साअधिक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा और दस अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने संचारी रोगों से बचने के लिए उपाय बताते हुए कहा कि घरों में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें, कंही घर में या घर के आसपास कोई गड्ढा हो तो उसमें मिट्टी डालकर उसे बन्द कराएं, गड्ढों में पानी एकत्र न होने दें,ताकि उसमे मच्छर आदि लार्वा पैदा न हो सकें। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर अजय सक्सेना, सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद रहे।