भतीजा ही निकला चाचा का हत्यारा,साथी सहित भेजा गया जेल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भतीजा ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या, कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों से आला कत्ल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालाझाण्डा निवासी राजीव 27 पुत्र नारायन सिंह का शव उदयवीर सिंह के खेत के पास मिला था। कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन मृतक के भाई ने इस तहरीर में बहनोई पर ही हत्या का शक जताया था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले मृतक के सगे भतीजे सुशील पुत्र पदम् सिंह ने अपने चाचा राजीव ने अपनी पत्नी के साथ देख लिया था और इसी को लेकर उसके चाचा से उसका झगड़ा भी हुआ था। तभी से उसके दिमाग में चाचा को रास्ते से हटाने की बात घर कर गई थी।और वह उससे निपटने की ठान चुका था। बताया गया है कि चाचा को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्त गांव के ही गौरव पुत्र सुशील कुमार शर्मा को अपने साथ शामिल किया और उसी के द्वारा अपने चाचा को जंगल में बहाने से बुला लिया। पुलिस के अनुसार दोनो खेत के पास बैठ गए जंहा पहले से ही छिपे बैठे भतीजे और उसके दोस्त ने राजीव को गिरा लिया और उसका गला घोंटकर तथा सर पर हथौड़ी मार कर उसकी हत्या कर डाली। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।