ग्राम पंचायत गुलड़िया में आकाशीय बिजली गिरने से निलेश की मौत
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : जलालाबाद क्षेत्र गांव गुलडिया में आज बुधवार को दिन के करीब 12:00 छत पर नहा रहे किशोर निलेश पुत्र करण सिंह के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई ।
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन उसको आनन फानन में डायल 112 पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। वही जब घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार पैगाम हैदर नायब तहसीलदार रोहित कटियार लेखपाल कमलेश राजपूत अस्पताल पहुंचे जहां
उन्होंने मौके का निरीक्षण किया परिवार के लोगों से मुलाकात की और स्वातना दी और कहा कि आप अपने बच्चो का पोस्टमार्टम करवा लीजिए। जिससे सरकार से मिलने वाला लाभ मिल जाएगा। वही सूचना पर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ पहुंचे परिवार की सहमति के बाद पंचनामा भरने के बाद उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।