बाइको की भिड़ंत में युवक घायल, तीन दिन पहले दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने सामने से दूसरी बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । घायल को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया । इस मामले में पीड़ित की ओर से तहरीर दी गई लेकिन तीन दिन के बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
नगर के मोहल्ला चेकपोस्ट के निकट निवासी इस्लाम सलमानी पुत्र मोहम्मद असलम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि देर रात घर से दूध लेने गया था वापस आते समय काशीपुर दिशा से तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने इस्लाम को जोरदार टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। उक्त बाइक पर तीन युवक सवार थे जो दुर्घटना के बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो गये। दुर्घटना में इस्लाम गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया है। घायल युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की लेकिन पीड़ित का कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस अभी तक कोई जांच या कोई कार्यवाही नहीं कर सकी है।