मन में लगन हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नही, मोईन मंसूरी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : आईएएस 2022 में चयनित होकर ठाकुरद्वारा क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले मोइन अहमद मंसूरी का नगर स्थित शहनाई मंडप में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान मोइन अहमद के पिता और मोइन अहमद को नगर के गणमान्य लोगों व समाजसेवियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर मोइन मंसूरी ने बताया की मन में लगन हो, तो कोई भी लक्ष्य बड़ा नही है। संकल्प से रास्ते अपने आप निकल आते है।उन्होंने कहा कि सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिरुद्ध चौहान, सीजीएसटी अधिकारी ने बताया कि मोइन मंसूरी की कामयाबी क्षेत्र के युवाओं में प्रेरणा का कार्य करेगी। ठाकुरद्वारा के नागरिक और समाजसेवी भी विलक्षण शैक्षिक उपलब्धियों से क्षेत्र को गौरव का क्षण उपलब्ध कराने वाली प्रतिभाओं का खुले दिल से सम्मान करें, जिससे की अन्य लोग भी बेहतर करने को प्रेरित हो। कार्यक्रम को एडवोकेट शहरयार खान, नगर पालिका सभासद आसिफ सैफी, सईद अहमद आदि प्रतिष्ठित समाजसेवियों ने भी संबोधित किया एवम मोइन मंसूरी को इस नायाब सफलता पर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।