अब और होगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तीसरी आंख करेगी नगर की निगरानी 

अब और होगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तीसरी आंख करेगी नगर की निगरानी 
Advertisements

अब और होगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तीसरी आंख करेगी नगर की निगरानी

बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग अलग स्थानों पर 19 कैमरों से होगी नगर की निगरानी

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से अलग अलग स्थानों पर लगे कैमरों को शुरू कराया गया है।

किसी भी वारदात के होने के बाद कई बार सी सी टी वी कैमरे अपराध और अपराधी का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाते हैं और पुलिस के लिए बड़े मददगार साबित होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर में कुछ समय पूर्व नगर में कई स्थानों पर कैमरे लगाए गए थे लेकिन कुछ समय के बाद इन कैमरों में तकनीकी खराबी आ गई थी और ये बन्द हो गए थे। रविवार को कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने एक बार फिर से नगर के कदीर तिराहा, तिकोनिया पार्क, कमालपुरी चौराहा,रामपाल द्वार, छह राहा,काशीपुर चुंगी, उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित वन विभाग ऑफिसआदि स्थानों पर लगे सभी कैमरों को पुनः शुरू करा दिया है। बताते चलें कि पूर्व में लगे कैमरों में से कुछ को बंदरों आदि ने छतिग्रस्त कर दिया था लेकिन अब नगर के 19 प्रमुख स्थानों पर कैमरे शुरू होने से नगर की सुरक्षा में बेहतर सुधार होगा।कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि इस प्रयास से जंहा अपराधियों पर नज़र रखी जा सकती है वहीं नगर वासियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी उन्होंने कहा कि कोतवाली परिसर में बनेकंट्रोल रूम सिटी सर्विलांस सेंटर में लगे मॉनिटर से पूरे नगर व बाहर से आने जाने वाले लोगों पर भी उनकी नज़र होगी।

 

Advertisements
अब और होगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तीसरी आंख करेगी नगर की निगरानी 
अब और होगी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था तीसरी आंख करेगी नगर की निगरानी
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *