एनआरएमयू ने मंडल रेल प्रबंधक का किया घेराव
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : निरीक्षण को आए मंडल रेल प्रबंधक का एनआरएमयू शाहजहांपुर ने जोरदार विरोध किया। शाखा सचिव शिव कुमार सक्सेना व शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी स्टेशन पर एकत्र हुए एवं मंडल रेल प्रबंधक के आते ही जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका विरोध कर घेराव किया। नरमू के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र त्यागी ने बताया कि सीनियर मंडल इंजीनियर सिग्नल एंड टैलीकॉम एवं सीनियर मंडल इंजीनियर टीआरडी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से कर्मचारियों का मिडटर्म स्थानांतरण किया गया है।
जिसमे महिलाए व विकलांग भी शामिल है। इससे प्रशासन का क्रूर चेहरा दिखाई देता है। उन्होंने कहा की नए शिक्षा सत्र मार्च/अप्रैल से शुरू हो जाते है ऐसे में मई में तबादला होने से कर्मचारी नई जगह नए स्कूलों में अपने बच्चो के प्रवेश नही दिला पाएंगे। तबादला नीति के अनुसार मिड सत्र तबादला नियम विरुद्ध है यह कर्मचारियों के परिवारों के साथ भी अन्याय है।
मुख्य रूप से समरदीप, रामनिवास कैथवार, जयपाल सिंह, अमीत कुमार, राकेश कुमार, मिहीलाल, अजय शर्मा, सैफ, रमेश, असरफ, अशोक कौशल, विकास, प्रभात, इंद्रपाल, इतवारी, अजय सिंह, सुरेश सैनी, सचिन, सोहन लाल कश्यप, विनोद, मीना ऋषिकेश मीना, अशोक, राजीव, मिलन पाल, राज कुमार, यतींद्र त्रिवेदी, शुभम, चंदा, लालाराम, वेदराम, विशाल, संजय, रामवीर, वीरपाल, अमित, सुनील, राकेश, विजय, देवेंद्र लाखन, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।