अस्पताल में दलालों का प्रवेश बंद कराएं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उस्मान
सुहैल अब्बास
रामपुर/उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का प्रतिनिधिमंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के मित्रों से मिला और अस्पताल में डॉक्टरों के केबिन में बैठे प्राइवेट लोगों को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जिला अस्पताल में सबसे निम्न स्तर का गरीब आदमी अपना इलाज कराने के लिए आता है लेकिन यहां पर बैठे दलाल उसको भी लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते प्रत्येक डॉक्टर ने अपने केबिन में एक प्राइवेट लड़का बैठा रखा है जो कि मरीजों से अवैध वसूली करने के साथ-साथ डॉक्टर के इशारे पर बाहर की दवाइयां लिखता है इमरजेंसी में तो इस तरह के लोगों की भीड़ लगी रहती है इतना ही नहीं इन लोगों की पहुंच भर्ती मरीजों तक भी है जहां पर स्टाफ की मिलीभगत करके यह लोग बाहर की दवाइयां मरीजों को दिलवा ते हैं और अस्पताल की दवाइयां बाहर ब्लैक कर देते हैं उन्होंने आगे कहा अस्पताल में लगभग सभी तरह के मरीजों की दवाइयां हैं यदि कोई दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो अस्पताल परिसर के अंदर ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हैं जिसमें 50 से 80 प्रतिशत सस्ते मूल्य पर दवाइयां मिल जाएंगे लेकिन डॉक्टर हमेशा वही दवाई लिखते हैं जिसमें उनको मोटा कमीशन मिलता है उन्होंने चेतावनी दी अगर इस तरह के धंधे बंद नहीं किए गए तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पुतला अस्पताल के गेट पर फूकेगी प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शवाना खान मोहम्मद फरमान रागिव खान शावेज खान नेहाल महिपाल सिंह गंगवार कांता प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।