डायरिया और वायरल बुखार के मरीजो की संख्या बढ़ी ओपीडी में रही खासी भीड़
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भीषण गर्मी और तेज धूप के कारण लोग बेहाल हैं। लगातार गर्मी में हुई बढ़ोतरी के कारण तेजी के साथ नगर व देहात क्षेत्र में वायरल बुखार और डायरिया के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही खांसी, जुकाम के मरीजों से भी सरकारी व निजी अस्पताल भरे हुए हैं।
बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्चा बनवाने के मरीजों की भारी भीड़ एकत्र रही और ओपीडी में खासी भीड़ रही। चिकित्सा अधीक्षक डा. राजपाल सिंह ने बताया कि इस समय डायरिया और वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। जुखाम और खासी के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि तेज धूप में बाहर कम निकले, पूरे आस्तीन के कपड़े पहनकर ही बाहर निकले। बासी खाना ना खाए और बाहर का खुला खाना खाने से परहेज करें व पानी का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए। साथ ही हाथों की साफ सफाई के साथ ही घरों की सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।