यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज
में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र/ छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक/ अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक तरफ जहां हम चांद पर पहुंच गए हैं
सूर्य से संबंधित जानकारी को इकट्ठा करने के लिए आदित्य अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर क्षण अपने गंतव्य की तरफ बढ़ कर भारत का पूरे विश्व में मान बढ़ा रहा है दूसरी तरफ आज भी हमारे देश के करोड़ों युवा बच्चे एवं बड़े नशीली वस्तुओं का सेवन करके न केवल अपना बल्कि अपने से जुड़े तमाम लोगों परिवार समाज का भविष्य अंधकार मय बना रहे हैं
जो किसी भी सभ्य समाज के लिए एक शर्म का विषय है। करोड़ों परिवार नशे की लत के कारण निर्धनता और अशांति का जीवन जीने के लिए विवश हैं और न जाने कितने लोग खतरनाक बीमारियों से ग्रस्त होकर अपने बहुमूल्य जीवन को खत्म कर रहे हैं।
हम सभी का कर्तव्य बनता है ऐसे युवाओं बच्चों और बड़ों को नशीली वस्तुओं का सेवन न करने की सलाह देते हुए इस अभियान का हिस्सा बनकर देश को नशा मुक्त करने का प्रयास करें । हम सरकार से भी मांग करते हैं नशे का कारोबार करने वाले उन लोगों पर कठोरतम कार्यवाही करते हुए जनमानस के जीवन को बचाने का प्रयास करें।