यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किया गया । इस दौरान 24 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण हो सका है।
शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 फरियादियों ने पंहुचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें 6 शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। इस मौके पर समाधान दिवस में तहसीलदार रमेश चंद्र पांडे,नायब तहसीलदार अंकित गिरि, खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, विधुत विभाग के एसडीओ ,आदि अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।