भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर सपा बसपा भाजपा और नारायणी सेना ने किया बाबा साहब को याद सपा विधायक नवाब जान ने किया फ़ीता काटकर उद्घाटन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर सपा,बसपा ,भाजपा और नारायणी सेना कृष्ण नेताओं ने मंच साझा किया । पहली बार सभी ने एक ही मंच से बाबा साहब को याद कर उनकी शिक्षाओं पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कई स्थानों पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की गई।
अंबेडकर जयंती पर नगर के अंबेडकर पार्क में सभी राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए। मुख्य अतिथि सपा विधायक नवाब जान ने कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष इरफान सैफी, ब्लॉक प्रमुख पति डा. वीर सिंह सैनी, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव चौहान, फिल्म कलाकार सरताज चंगेजी, नारायणी सेना कृष्ण के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव, बसपा नेता लोकमन सिंह, डा. रामपाल गौतम आदि ने बाबा साहेब को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं पर अमल करने का प्रण लिया। इस दौरान राकेश सभासद, रोहित कुमार,एडवोकेट श्योराज सिंह,शेर सिंह सागर, गौतम सागर, शिवलाल, शिवराम राजेंद्र सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।